scorecardresearch
 

भिवंडी में 2 मंजिला इमारत ढही, मलबे में दबने से एक की मौत, कई घायल

महाराष्ट्र के भिवंडी में 2 मंजिला इमारत ढह गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल इमारत ढहने के बाद उसका मलबा नीचे बने दुकानों पर गिर गया जिस वजह से वहां सो रहे एक दुकानदार की मौत हो गई. पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement
X
इमारत ढहने से एक व्यक्ति की मौत
इमारत ढहने से एक व्यक्ति की मौत

महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत ढहने से एक शख्स की मौत हो गई जबकि कई लोग मलबे के नीचे दब गए. घटना खाड़ी पार इलाके की है जहां शान होटल के ठीक सामने मूलचंद कंपाउंड में दो मंजिला इमारत जमींदोज हो गई. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि ये इमारत 30 से 35 साल पुरानी थी. इमारत की पहली मंजिल नीचे बने 8 दुकानों पर ढह कर गिर गई. इन 8 दुकानों में से 1 दुकान में 35 साल के माजिद हबीब अंसारी की कपड़े की दुकान थी और रात में दुकान बंद कर वो वहीं सो गए थे.

दुकानदार के ऊपर मलबा गिरने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सुबह तकरीबन 3:30 बजे इमारत ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो गयी. 

इस इमारत में कई गोडाउन और ऑफिस हैं जिसमें कच्चा माल तैयार होकर रखा जाता है. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर निजामपुर थाने की पुलिस और दमकल कर्मी पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए.

दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद मलबे में दबे शख्स के शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए इंदिरा गांधी अस्पताल भेज दिया.

Advertisement

इससे पहले बीते साल बोरीवली पश्चिम में साईबाबा नगर में एक चार मंजिला इमारत ढह गई थी. इमारत पहले से ही काफी क्षतिग्रस्त थी.

ऐसे में प्रशासन ने इसे पहले से ही खाली करा दिया था.  बोरीवली के साइबाबा नगर में गीतांजलि नाम से यह इमारत थी. यह साइबाबा मंदिर के पास स्थित है.  (इनपुट - विक्रांत चौहान)

 

Advertisement
Advertisement