महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार है. महायुति पहले मंत्रिमंडल बंटवारे के फॉर्मूले पर फोकस कर रही है ताकि सरकार गठन के बाद किसी तरह का असंतोष पैदा ना हो सके. सूत्रों का कहना है कि महायुति के नेता ऐतिहासिक जीत से उत्साहित हैं, इसलिए मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरा घोषित करने में जल्दबाजी नहीं दिखा रहे है. अलायंस का फोकस नवगठित सरकार में मंत्रिमंडल और विभागों के बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप देने पर है. यानी पहले आम सहमति से मंत्रिमंडल की सीटें तय होंगी, उसके बाद सीएम फेस के नाम का ऐलान किया जाएगा. इस बार बीजेपी से नया मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना है.
सूत्रों का कहना है कि अलायंस का शीर्ष नेतृत्व इस समय महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल गठन पर चर्चा कर रहा है. उसके बाद विधायक दल की बैठक होगी और नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा.
पहले सत्ता साझेदारी का फॉर्मूला तय होगा
शिवसेना सूत्रों का कहना है कि CM पद और मंत्री पद के बंटवारे पर बीजेपी आलाकमान को वेट एंड वॉच की स्थिति में देखा जा रहा है. बीजेपी ने अब तक केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त नहीं किए हैं. इसलिए विधायक दल की बैठक पर तारीख और समय भी तय नहीं हो पाया है. अंदरुनी सूत्र बताते हैं कि महायुति में पहले पावर शेयरिंग फॉर्मूला तय होगा. उसके बाद मंत्री पदों का बंटवारा होगा. अंत में सीएम के नाम का ऐलान होगा.
क्या फॉर्मूला हो सकता है तय?
महाराष्ट्र में कुल 288 सीटें हैं. सरकार में मुख्यमंत्री समेत 43 मंत्री शामिल हो सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी कैबिनेट में गृह विभाग और कम से कम 20 मंत्रालय अपने पास रखना चाहती है. जबकि शिवसेना 11-12 मंत्रालयों के साथ सरकार में नंबर दो पर रहना चाहती है. इसी तरह, एनसीपी को 10 विभाग दिए जाने की चर्चा है. इसके साथ ही अजित पवार के पास वित्त मंत्रालय बरकरार रखे जाने की संभावना है. शिवसेना ने साफ कर दिया कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद स्वीकार नहीं करेंगे.
इससे पहले मंगलवार को एकनाथ शिंदे ने राजभवन जाकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. राज्यपाल ने उन्हें नई सरकार गठन तक कार्यवाहक सीएम बना दिया है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अलायंस ने शानदार जीत हासिल की है. हालांकि, सहयोगी दलों के बीच अब तक आम सहमति नहीं बन पाई है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी कौन संभालेगा.
बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने चुनाव में कुल 288 सीटों में से 230 सीटें हासिल की हैं. बीजेपी ने 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41) सीटें जीती हैं. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नए सीएम की रेस में सबसे आगे हैं. शिवसेना नेताओं ने एकनाथ शिंदे को दोबारा मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग उठाई है. अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी फडणवीस के नाम पर सहमति जताई है.