मुंबई के एक अपार्टमेंट में लिफ्ट में फंसने से 23 साल की लड़की की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, बताया जा रहा है कि यह हादसा रविवार शाम करीब 8 बजे हुमायरा पार्क के पास बनी 10 मंजिला इमारत अल-मुजल्फा में हुआ. मामला कुरार पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है.
23 साल की इस लड़की की पहचान आलिया वरालिया के रूप में हुई है. उसने अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर से लिफ्ट में कदम रखा ही था कि अचानक लिफ्ट ऊपर की तरफ चलनी शुरू हो लगी. जिससे आलिया का सिर लिफ्ट में खिंचकर कुचला गया और उसकी जान चली गई.
उसकी मां ने अलार्म बजाया जिससे आस-पास के लोगों ने आलिया के शरीर को बाहर निकालने में सहायता की. आलिया को निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
बताया जा रहा है कि अगले महीने उसकी शादी होने वाली थी. वह शादी में मेहंदी लगवाने के लिए पूछताछ करने गई थी. कुरार पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि लिफ्ट निरीक्षणों की जांच के बाद ही रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.