scorecardresearch
 

मुंबई हवाई अड्डे पर तस्‍करी का 6.5 करोड़ का सोना बरामद

मुंबई हवाई अड्डे की खुफिया इकाई ने दुबई से आज यहां पहुंचे दो यात्रियों को गिरफ्तार कर इनके कब्‍जे से कुल 25 किलोग्राम सोना जब्त किया. बरामद सोने की कीमत करीब 6.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Advertisement
X

मुंबई हवाई अड्डे की खुफिया इकाई ने दुबई से आज यहां पहुंचे दो यात्रियों को गिरफ्तार कर इनके कब्‍जे से कुल 25 किलोग्राम सोना जब्त किया. बरामद सोने की कीमत करीब 6.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

खुफिया इकाई के अतिरिक्त आयुक्त मिलिंद लांजेवर ने दावा किया कि हवाई अड्डे से एक दिन में तस्करी के जब्त सोने की यह सबसे ज्यादा मात्रा है.

पहले मामले में दुबई से मस्कट होते हुए यहां पहुंचे मोहम्मद अबुबकर को एक-एक किलोग्राम सोने के 13 बिस्किट और दस तोला के दो बिस्किट के साथ गिरफ्तार किया. बरामद सोने की कीमत 3.39 करोड़ रुपये है .

दूसरे मामले में कर्मियों ने दुबई से यहां पहुंचे यात्री मावल किझिल असलम को गिरफ्तार कर उससे एक-एक किलोग्राम के सोने की 12 बिस्किट और दस-दस तोले के दो बिस्किट बरामद किए जिनकी कीमत 3.14 करोड़ रुपये है .

लांजेवर ने कहा, ‘जांच में पता चला है कि उनके काम करने का तरीका एक ही है और वे दुबई में एक ही आदमी के लिए काम कर रहे हैं .’

Advertisement
Advertisement