आपको जानकर हैरानी होगी कि महाराष्ट्र में ऐसे 28 स्कूल हैं जिनमें एक भी विद्यार्थी नहीं पढ़ता. महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री राजेंद्र दर्डा ने विधान परिषद में यह जानकारी दी.
माणिकराव ठाकरे और अन्य के सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि 12,789 स्कूलों में 20 से भी कम विद्यार्थी हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के 54 स्कूलों में सिर्फ एक-एक विद्यार्थी हैं.
मंत्री ने सदन को आश्वासन दिया कि किसी भी स्कूल को सिर्फ इसलिए बंद नहीं किया जाएगा क्योंकि इनमें पर्याप्त संख्या में विद्यार्थी नहीं हैं.