scorecardresearch
 

ठाणे: 30 साल की शादीशुदा महिला से गैंगरेप, 3 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे के डायघर में एक 30 साल की महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने घटना के 2 घंटे के भीतर ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया.

Advertisement
X
ठाणे में गैंगरेप
ठाणे में गैंगरेप

महाराष्ट्र के ठाणे के डायघर में एक 30 साल की महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने घटना के 2 घंटे के भीतर ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया.

Advertisement

पीड़ित महिला अपना काम खत्म कर घर वापस लौट रही थी, तो तीन युवकों ने उसे अगवा कर लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर अपना मुंह काला किया.

महिला ठाणे के MIDC इलाके की एक निजी कंपनी में काम करती है और पति और 2 बच्चों के साथ पिंपरी गांव में रहती है. पिछले 1 साल से उसके गांव में रहने वाला ब्रह्मा जयपाल उसे परेशान कर रहा था. महिला ने इस बारे में पति को भी बताया था, पर उसने खास ध्यान नहीं दिया और भूल जाने को कहा.

23 तारीख को पीड़ित महिला अपना काम खत्म कर घर लौट रही थी. इस दौरान बच्चों के लिए खाने की चीजें लेने वह कल्याण शिल्फाता में बस से उतर गई, मौके का फायदा उठाकर ब्रह्म और उसके साथी आरोपी लक्ष्मण कट्टीमनी और विनोद जाधव ने जबरन महिला को गाड़ी में बैठा दिया और सुनसान जगह पर ले जाकर गैंगरेप किया.

Advertisement

अपनी घिनौनी हरकत को अंजाम देने के बाद तीनों महिला को वहीँ छोड़कर भाग गए. महिला ने घर आकर डर के मारे अपने पति से कुछ नहीं कहा. लेकिन गांव के कुछ लोगों ने उसे वारदात की जगह से घर की तरफ आते देख लिया था. गांव में इस मामले की चर्चा होने लगी तो महिला ने सारी बात पति को सच-सच बता दी.

पति ने तुरंत डायघर पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत लिखवाई जिसके 2 घंटे बाद ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को धर दबोचा और उन पर गैंगरेप, अपहरण और वूमेन एट्रोसिटी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया.

ठाणे पुलिस के एसीपी लियाकत नदाफ ने बताया कि तीनों आरोपी पिंपरी गांव के ही रहने वाले हैं. ब्रह्मा और विनोद खेती करते हैं और लक्ष्मण डंपर चलाता है.

Advertisement
Advertisement