महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को सरकारी बस ने ट्रक को जोरदार टक्कर मारी है. इस हादसे में एक किशोर लड़के और एक महिला सहित चार यात्रियों की मौत हो गई. वहीं, 34 अन्य यात्री घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घायलों में से नौ की हालत गंभीर है.
उन्होंने बताया कि हादसे की शिकार हुई बस महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की है. दुर्घटना सुबह करीब 9.45 बजे मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले के चंदवाड शहर के पास अहेर वस्ती के पास हुई.
यह भी पढ़ें- एक्सीडेंट के बाद पिकअप के नीचे फंसा बुजुर्ग, ड्राइवर ने करीब 3 किमी तक घसीटा
भुसावल से नासिक जा रही थी बस
बताया जा रहा है कि बस पड़ोसी जलगांव जिले के भुसावल से नासिक शहर की ओर जा रही थी. इस दौरान ओवरटेक करने की कोशिश में बस का बायां हिस्सा ट्रक से टकरा गया. दुर्घटना में बस की बाईं तरफ का लगभग आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने कहा कि घायल लोगों का इलाज चंदवाड़ सरकारी अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों में किया जा रहा है. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस में करीब 45 यात्री सवार थे. दुर्घटना में उनमें से चार यात्रियों की मौत हो गई है, जिसमें एक महिला और 14 साल का एक लड़का भी शामिल है. वहीं, 34 अन्य घायल यात्रियों में से नौ की हालत गंभीर बताई जा रही है.