scorecardresearch
 

हंगामे के बाद FTII में तैनात किए गए बाउंसर, डायरेक्टर और रजिस्ट्रार को दी गई 4 टियर सिक्योरिटी

पुणे में भारतीय फिल्म व टेलीविजन संस्थान (FTII) में छात्रों के हंगामे के बाद बाउंसर तैनात कर दिए गए हैं. FTII निदेशक और रजिस्ट्रार के लिए तो बाकायदा 4 टियर सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है.

Advertisement
X
FTII में तैनात किए गए बाउंसर
FTII में तैनात किए गए बाउंसर

पुणे में भारतीय फिल्म व टेलीविजन संस्थान (FTII) में छात्रों के हंगामे के बाद बाउंसर तैनात कर दिए गए हैं. FTII निदेशक और रजिस्ट्रार के लिए तो बाकायदा 4 टियर सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है.

Advertisement

सामने आया छात्रों का हंगामे वाला वीडियो
FTII छात्रों के हंगामे का वीडियो सामने आया है. 17 अगस्त की रात छात्रों ने डायरेक्टर का घेराव किया था और इसी के बाद यहां बाउंसर तैनात किए गए. FTII मामले को लेकर दिल्ली में NSUI का विरोध प्रदर्शन, छात्रों पर पुलिसिया कारवाई को लेकर उठाए सवाल हैं. मुंबई में भी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. कई संस्थानों के छात्रों ने संस्थान के रवैये पर नाराजगी जताई.

पांच छात्र हुए थे गिरफ्तार
FTII में बाउंसरों के अलावा पुलिस की भी तैनाती गई है और पार्किंग में हर गाड़ी की चेकिंग की जा रही है. उधर पांच छात्रों की गिरफ्तारी के बाद स्टूडेंट्स का गुस्सा और बढ़ गया है. FTII के निदेशक प्रशांत पाथराबे का घेराव करने, दंगा करने और अन्य आरोपों में संस्थान के 5 छात्रों की गिरफ्तारी हुई थी. हालांकि इन स्टूडेंट्स को जमानत मिल चुकी है.

Advertisement
Advertisement