नासिक जिले के चिंचावे इलाके में एक बैराज की दीवार का हिस्सा गिरने से महाराष्ट्र सिंचाई विभाग के पांच इंजीनियरों की मौत हो गई.
नासिक पुलिस ने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब 1.30 बजे हुई. उस समय बैराज में एक रिसाव को बंद करने का काम चल रहा था.
मारे गये इंजीनियरों की पहचान हीरालाल पाटिल, एचवी अहीर, एजी सोनावने, प्रदीप सूर्यवंशी और एके अहर के रूप में हुई है. शवों को मलबे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.