मुंबई के बांद्रा ईस्ट में बहरामपाड़ा में एक चार मंजिला इमारत गिरने से कोहराम मच गया. इस चार मंजिला इमारत के मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि अभी 4 से 5 बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका है.
इमारत गिरने की खबर मिलते ही एक एनडीआरएफ की टीम, 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और 3 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. बरहामपाड़ा इलाका बांद्रा ईस्ट का सघन बस्ती वाला इलाका है.
इमारत गिरने की वजह उसका पुराना होना बताया जा रहा है. यह हादसा गुरुवार दोपहर को हुआ. इस इलाके में अवैध निर्माण भी हादसे की वजह बताई जा रही है.