महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटिल ने कहा है कि मुम्बई की लोकल ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए 500 होमगार्ड तैनात किए जाएंगे.
आरआर पाटिल ने वरिष्ठ अधिकारियों और राज्य महिला आयोग की सदस्यों के साथ बैठक के बाद कहा कि 200 गार्ड दिन में ड्यूटी करेंगे, जबकि बाकी रात में सेवाएं देंगे. उन्होंने कहा कि तीनों मार्गों- मध्य, हार्बर और पश्चिम पर उपनगरीय ट्रेनों में सुरक्षा उपलब्ध कराने के इंतजाम किए जा रहे हैं.
गौरतलब है कि लोकल ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा पुख्ता किए जाने की मांग लंबे अरसे से होती आ रही है. आए दिन बदमाश महिलाओं के खिलाफ अपराध को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.