छह वर्ष की एक लड़की के साथ नागपुर के पास कनहन में एक युवक ने कथित रूप से एक विवाह स्थल में बलात्कार किया. लड़की अपने माता-पिता के साथ विवाह समारोहों में भाग लेने आई थी.
पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राकेश उर्फ चक्रधर जागोजी बेले (27) उस परिसर की सबसे ऊपर वाली मंजिल में बने एक कार्यालय में काम करता है, जिसके निचले तल पर बारातघर है. उसने शुक्रवार को वहां एक विवाह समारोह के दौरान आई बच्ची को आइसक्रीम देने का लालच दिया ओर उसके साथ बलात्कार किया. उस समय उसके परिवार के सदस्य विवाह समारोह में मसरूफ थे.
बाद में लड़की के माता पिता ने उसकी हालत देखकर पुलिस को इस बारे में सूचना दी और बलात्कारी का हुलिया भी बताया. कनहन पुलिस के पास लिखवाई लड़की के माता-पिता की शिकायत पर हॉल में लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच की गई, जिसमें बेले को संदिग्ध हालत में घूमते देखा गया.
पुलिस ने उसे उसके कार्यालय और आवास में ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वह वहां नहीं मिला. बाद में उसे नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दुकान के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया गया.