scorecardresearch
 

मुंबई: प्रपोत्री से दुराचार के आरोप में 65 साल का बूढ़ा गिरफ्तार

मुंबई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 65 साल के एक बूढ़े को अपनी प्रपोत्री (बेटी की बेटी की बेटी) से दुराचार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पीडि़त बच्ची की नानी को भी गिरफ्तार किया है, क्योंकि उसकी नानी ने अपने पिता को बचाने के‍ लिए सबूत मिटाने की कोशिश की.

Advertisement
X
रेप
रेप

मुंबई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 65 साल के एक बूढ़े को अपनी प्रपोत्री (बेटी की बेटी की बेटी) से दुराचार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पीडि़त बच्ची की नानी को भी गिरफ्तार किया है, क्योंकि उसकी नानी ने अपने पिता को बचाने के‍ लिए सबूत मिटाने की कोशिश की.

Advertisement

इस बूढे को अपनी चार साल की प्रपौत्री से कथित रूप से यौन दुराचार करने को लेकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि लड़की की नानी को सबूत नष्ट करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह महिला इस बूढ़े की बेटी है.

दोनों ही आरोपियों पर बाल यौन अपराध संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें 20 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

पुलिस के अनुसार, बच्ची कुछ दिनों के लिए आरोपी के घर गई थी. 15 अगस्त की रात को जब लोग सो रहे थे, तब उसने उसके साथ मुंह काला किया.

अगले दिन बच्ची की मां ने रक्तस्राव देखा और वह उसे अस्पताल ले गई. डॉक्टरों ने बताया कि यह यौन हिंसा का मामला है. अस्पताल प्रशासन ने इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी उसके बाद 65 साल के इस बूढ़े को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

शुरूआती जांच में आरोपियों ने पुलिस के सामने कहा कि उसकी बेटी यानी बच्ची की नानी को इस घटना का पता चला और उसने रक्त के दाग को हटाने के लिए कपड़े धो दिए. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.’ पुलिस इस बात की भी जांच कर रहा है कि क्या आरोपी पहले भी बच्ची या किसी अन्य लड़की से बलात्कार कर चुका है.

Advertisement
Advertisement