scorecardresearch
 

'घूरते क्यों हो'... 8 आरोपियों ने युवक को पीटा, फिर सिर पर बाइक चढ़ाकर की हत्या 

तू हमें घूर कर क्यों देख रहा है. इस बात का बहाना बनाकर आरोपियों ने पहले तो जी भरकर युवक की पिटाई की. इसके बाद भी मन नहीं भरा तो उसके सिर के ऊपर से तीन से चार बार बाइक चढ़ा दी. गंभीर चोट लगने के चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement
X
घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची पुलिस.
घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची पुलिस.

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है. इसी वजह से हत्या की घटनाएं हो रही हैं. गुरुवार की आधी रात सात-आठ लोगों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपियों ने पहले युवक की पिटाई की फिर तीन-चार बार बाइक सिर के ऊपर चढ़ा दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. 

Advertisement

हत्या के आरोपियों ने वारदात की जो वजह पुलिस को बताई है, वह चौंकाने वाली है. आरोपियों ने कहा कि मृतक वेंकटेश वलम्वार उन्हें घूर कर देख रहा था. इस बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ, तो आरोपियों ने मिलकर पहले वेंकटेश को जमकर पीटा. जब मन नहीं भरा, तो उसके सिर पर तीन से चार बार बाइक चढ़ा दी. इस दौरान ज्यादा चोट लगने से वेंकटेश की मौके पर ही मौत हो गई. 

पान ठेला लगाकर परिवार पालता था मृतक 

शिवाजी नगर पुलिस थाना क्षेत्र में जीएन होटल के बगल में वेंकटेश पान ठेला लगाकर अपना परिवार पालता था. गुरुवार आधी रात करीब ढाई बजे दौरान वेंकटेश दुकान बंद करने के बाद जीएन होटल में पानी पीने के लिए चला गया. इसी दौरान आरोपी भगवान जाधव और उसका दोस्त होटल में शराब पीने आए थे. 

Advertisement

घूरने का बहाना बनाकर शुरू कर दी पिटाई 

एक आरोपी ने वेंकटेश से बहस शुरू कर दी कि तुम घूर क्यों रहे हो. होटल में कुछ लोगों ने दोनों के बीच विवाद सुलझाया, लेकिन तभी आरोपियों ने फोन करके अपने दोस्तों को बुला लिया. आठ लोगों ने मिलकर वेंकटेश की पिटाई कर दी. इसके अलावा एक आरोपी ने वेंकटेश के सिर पर मोटरसाइकिल से तीन-चार बार चढ़ा दी. वेंकटेश की मौके पर ही मौत हो गई.

8 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार- पुलिस 

पुलिस अधीक्षक श्रीकृष्णा कोकाटे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही शिवाजी नगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शिवाजी चव्हाण, भगवान जाधव और छह अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया. आरोपी शिवाजी चव्हाण और भगवान जाधव नामी अपराधी हैं. पुलिस अधीक्षक श्रीकृष्णा कोकाटे ने बताया कि शहर के कई पुलिस थानों में उनके खिलाफ गंभीर अपराध दर्ज हैं. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

इनपुट- कुंवरचंद मंडले

Live TV

Advertisement
Advertisement