scorecardresearch
 

ठाणे में इमारत गिरने से 44 लोगों की मौत

ठाणे के शिल फाटा इलाके में गुरुवार शाम एक निर्माणाधीन सात मंजिला भवन के गिर जाने के कारण एक गर्भवती महिला सहित 44 लोगों की मौत हो गयी और 55 से अधिक अन्य व्यक्ति घायल हो गये.

Advertisement
X

ठाणे के शिल फाटा इलाके में गुरुवार शाम एक निर्माणाधीन सात मंजिला भवन के गिर जाने के कारण एक गर्भवती महिला सहित 44 लोगों की मौत हो गयी और 55 से अधिक अन्य व्यक्ति घायल हो गये.

Advertisement

ठाणे के स्थानीय निकाय के अधिकारियों ने बताया कि गर्भवती महिला की पहचान शकीला इमरान सिद्दकी के तौर पर की गयी है. जब उसका शव एससीएम अस्पताल लाया गया तो भ्रूण पेट से बाहर निकला हुआ था.
उन्होंने बताया कि शेष मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. यह हादसा गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि शिला धगर इलाके में स्थित यह भवन अनधिकृत था. उन्होंने दावा किया यह भवन वन भूमि पर बना था और इमारत की चौथी मंजिल तक लोग रह रहे थे. उन्होंने बताया कि घटना के समय इमारत में लगभग 35 परिवार रह रहे थे.

मलबे में पीड़ितों के फंसे होने की आशंका के कारण राहत और बचाव कार्य देर रात में देर तक जारी था. घटनास्थल के बाहर 24 से अधिक एम्बुलेंस और एक दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियां खड़ी थीं.

Advertisement

नगर निगम आयुक्त आरए राजीव और जिलाधिकारी पी वेलारासु राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Advertisement