scorecardresearch
 

पुणे में भीषण सड़क हादसा, पिकअप वैन और ऑटो में सीधी टक्कर से 8 लोगों की मौत

पुणे में एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन और ऑटो-रिक्शा के बीच सीधी टक्कर हो गई जिसमें 8 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. मृतकों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं. इस हादसे में 2 बच्चों की भी मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

महाराष्ट्र के पुणे में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को बताया कि पुणे में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन और ऑटो-रिक्शा के बीच सीधी टक्कर हो गई जिससे 8 लोगों की जान चली गई.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना पुणे शहर से करीब 150 किलोमीटर दूर कल्याण-अहमदनगर रोड पर ओटूर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई है. यह सड़क हादसा रविवार की रात करीब 11: 30 बजे हुआ था.

एक अधिकारी ने बताया कि पिकअप वाहन, जो अहमदनगर से कल्याण (ठाणे जिले में) की ओर जा रहा था, पिंपलगांव जोगा में एक पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो-रिक्शा से टकरा गया. उन्होंने बताया कि ऑटो रिक्शा और पिकअप वाहन के चालक समेत 8 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं.

घटना की सूचना मिलते ही ओटूर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला गया. पुलिस के मुताबिक मरने वालों में दो बच्चे समेत पांच पुरुष और एक महिला भी शामिल हैं. बताया जा रह है कि मृतकों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं.

Advertisement

इससे पहले भी संगमनेर तालुका के चंदनापुरी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक कार पर पलट गया था. हादसे में कार में सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. सभी मृतक अकोला तालुका के रहने वाले थे.

रविवार को ही नागपुर में एक कंपनी में बड़ा धमाका हुआ था जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई मजदूर गंभीर रूप से घाल हैं. इस फैक्ट्री में विस्फोटक बनाया जाता था और इसी दौरान यह हादसा हो गया था.

 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement