महाराष्ट्र पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम रहने के पीछे अक्सर पुलिसफोर्स की कमी का रोना रोती है लेकिन आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि महाराष्ट्र पुलिस के करीब 812 जवान VIP के सुरक्षा में तैनात हैं. एक RTI से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के 84 VIP के लिए 812 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं.
इस RTI के मुताबिक गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और उनकी बेटी प्रणीति की सुरक्षा में 52 सुरक्षाकर्मी लगे हैं तो वहीं उनकी पत्नी को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है और उनकी सुरक्षा में 14 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के लिए 46 सुरक्षाकर्मी, उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के लिए 31 सुरक्षाकर्मी और छगन भुजबल की सुरक्षा में 25 पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे और मुंबई पुलिस के मुखिया राकेश मारिया उन 18 लोगों में से हैं जिन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. उनके साथ करीब 15 से 22 सुरक्षाकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं.
राज्य में जिन कुल 19 वीआईपी को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है उनमें सचिन तेंदुलकर, समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी, मौजूदा सांसद मिलिंद देवड़ा और पूर्व पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवडा शामिल हैं.
इस RTI को डालने वाले विहार धुर्वे का कहना है कि VIP सुरक्षा को कम करके उन सुरक्षाकर्मियों को महिलाओं की सुरक्षा में लगाया जाना चाहिए.