महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार थमती हुई नजर आ रही है. शुक्रवार को मुंबई में दूसरी लहर में पहली बार कोरोना के मामले एक हजार से नीचे गए हैं. पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 929 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 30 लोगों की मौत की खबर है. ऐसे में मुंबई में रिकवरी रेट 94 प्रतिशत तक पहंच गया है.
वहीं अब मुंबई में एक्टिव मामलों की संख्या 27958 है. सूत्रों का कहना है कि कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए राज्य में एक जून से लॉकडाउन में ढील देने की शुरुआत भी हो सकती है.
महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे में 20,740 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 31, 671 लोग ठीक होकर घर को लौट गए. अभी तक 53,07,874 मरीज ठीक होकर अस्पताल से जा चुके हैं. ऐसे में महाराष्ट्र का रिकवरी रेट 93.24 फीसदी पहुंच गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 424 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी. राज्य में अभी 2,89,088 एक्टिव केस हैं.
24 घंटे में कोरोना के 1.86 लाख नए मामले
वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.86 लाख नए मामले सामने आए हैं. पिछले 44 दिनों में ये आंकड़ा सबके कम है. 1,86,364 लाख नए मामलों के साथ गिरावट का सिलसालि जारी है. पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या में 76,755 की कमी आई है.
33 करोड़ से अधिक सैंपलों की हुई जांच
देश में 27 मई तक कोरोना के 33 करोड़ से अधिक सैपलों की जांच की जा चुकी है. जिसमें से 27 मई को 20,70,508 सैंपल की जांच की गई. इसी के साथ ये आंकड़ा 33,90,39,861 हो गया है.