महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक 96 साल की बुजुर्ग महिला ने अपनी बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. यह घटना गुरुवार दोपहर को हुई, जब उनके 54 साल के बेटे काम के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे.
पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पहचान प्रायगबाई मोतीराम छोटमल के रूप में हुई है, जो भुवापाड़ा क्षेत्र की निवासी थीं. गुरुवार को उन्होंने अपने घर की छत से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक परिवार के सदस्यों ने बताया कि प्रायगबाई पिछले लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं. उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था, जिससे वे मानसिक रूप से बहुत परेशान थीं. इसी मानसिक तनाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया.
अंबरनाथ पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि, 'घटना के समय प्रायगबाई का बेटा घर पर नहीं था, परिवार के सदस्यों से पूछताछ में यह सामने आया है कि वह लंबे समय से बीमार थीं और यही उनकी आत्महत्या का मुख्य कारण हो सकता है.'
विशेषज्ञों का मानना है कि बुजुर्गों के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें भावनात्मक और मानसिक सहारा देना बहुत जरूरी है. विशेषज्ञों के अनुसार बुजुर्गों के स्वास्थ्य की नियमित जांच और काउंसलिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.