सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा है कि अपनी मांगों के लिए दबाव डालने के लिए अब वह अनशन का सहारा नहीं लेंगे बल्कि मुद्दों के लिए आंदोलन करेंगे.
अन्ना सख्त, केजरीवाल ने कहा अन्ना हमारे दिल में
हजारे ने शुक्रवार रात एक गणेश मंडल कार्यक्रम में कहा कि अब से मैं अनशन नहीं करूंगा. भविष्य में मैं अपने मुद्दों के लिए आंदोलनों का सहारा लूंगा. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले हजारे ने कहा कि वह संसद में साफ सुथरी छवि वाले लोगों को भेजने के लिए कार्य जारी रखेंगे.
अन्ना हजारे आज भी मेरे गुरु: अरविंद केजरीवाल
उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारियों ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए उनके आंदोलन में शामिल होने की इच्छा जताई है. उन्होंने देश के युवाओं में पूरा भरोसा जताते हुए उनसे कहा कि वे देश के भविष्य को लेकर निराशावादी नहीं हों.
हजारे ने मजबूत लोकपाल के लिए दबाव बनाने के लिए गत वर्ष तीन बार (दो बार दिल्ली में और एक बार मुंबई) अनशन किया. वह इस वर्ष जुलाई में एक बार फिर राजधानी दिल्ली में जंतर मंतर पर अनशन पर बैठे थे. इससे पहले भी वह पूर्व में महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार और शासन में पारदर्शिता को लेकर कई बार अनशन कर चुके हैं.