scorecardresearch
 

BJP ने अवैध ठेके को लेकर NCP के मंत्री की इस्तीफे की मांग की

महाराष्ट्र के सार्वजनिक उद्यम मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता जयदत्त क्षीरसागर को निशाना बनाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनके खिलाफ अदालत की कठोर टिप्पणी के बाद मंत्रिमंडल से उनके इस्तीफे की मांग की.

Advertisement
X

Advertisement

महाराष्ट्र के सार्वजनिक उद्यम मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता जयदत्त क्षीरसागर को निशाना बनाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनके खिलाफ अदालत की कठोर टिप्पणी के बाद मंत्रिमंडल से उनके इस्तीफे की मांग की.

प्रदेश भाजपा महासचिव और विधायक देवेंद्र फड़नवीस ने संवाददाताओं से कहा कि सोलापुर शहर समेकित सड़क विकास योजना के लिए शुल्क भुगतान के ठेके देने में मंत्री के कृत्य से सरकारी खजाने को बड़ा घाटा हुआ और ऐसा अच्छी भावना से नहीं किया गया था, ऐसी टिप्पणी के आलोक में क्षीरसागर को अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रह गया है.

फड़नवीस ने राज्यपाल से अपील की कि यदि मंत्री स्वयं इस्तीफा नहीं देते हैं तो वह उन्हें बर्खास्‍त कर दें.

Advertisement
Advertisement