scorecardresearch
 

पुणे के डांगे चौक में धमाका, 1 बच्‍चा घायल

पुणे में शुक्रवार को हुए एक धमाके के बाद सनसनी फैल गई. धमाका यहां के चिंचवाड़ में डांगे चौक के पास हुआ है. इस धमाके में एक बच्चा घायल हो गया है. ब्लास्ट की वजहों की वजह यहां हाईटेंशन वायर बताया जा रहा है.

Advertisement
X

पुणे में शुक्रवार को हुए एक धमाके के बाद सनसनी फैल गई. धमाका यहां के चिंचवाड़ में डांगे चौक के पास हुआ है. इस धमाके में एक बच्चा घायल हो गया है. ब्लास्ट की वजहों की वजह यहां हाईटेंशन वायर बताया जा रहा है.

Advertisement

मौके पर पुलिस अधिकारी और बम निरोधतक दस्‍ता पहुंच गए हैं. इससे पहले ऐसा माना जा रहा था कि कुछ लोग बम बनाने की कोशिश कर रहे थे उसी दौरान ये धमाका हुआ.

सोसायटी के सामने के शॉपिंग कॉम्‍पलेक्‍स में यह धमाका हुआ. 4 बजे के करीब हुए इस धमाके की तीव्रता काफी कम थी. महाराष्‍ट्र के गृहमंत्री आर आर पाटिल आज पुणे के दौरे पर हैं. घटनास्‍थल पर सभी बड़े अधिकारी पहुंच चुके हैं.

इससे पहले 2 अगस्‍त, 2012 को पुणे में सीरियल ब्लास्ट हुआ था. उस धमाके में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल हुआ था. धमाकों की जगह से एक चिपचिपा पदार्थ भी मिला था, जिसे जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया था. एनआईए ने धमाके की जगह से साइकिल और डस्टबिन बरामद किया था.

2 अगस्‍त को ही सुशील कुमार शिंदे ने केंद्रीय गृह मंत्रालय का प्रभार संभाला था और उसी दिन उनके गृह राज्य महाराष्ट्र के पुणे में हुए लगातार चार बम विस्फोटों से लोगों में अफरातफरी मच गई थी. इन विस्फोटों में एक व्यक्ति घायल हो गया था.

Advertisement
Advertisement