महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल के खिलाफ जांच के आदेश को महाराष्ट्र गृहमंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. भुजबल पर महाराष्ट्र सदन के निर्माण कार्य में घपले का आरोप है. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जाचं होगी.
गौरतलब है कि 13 सितंबर को महाराष्ट्र के एंटी करप्शन ब्यूरो ने राज्य के गृहमंत्रालय से भुजबल के खिलाफ जांच शुरू करने की मांग की थी. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र सदन में 10 हज़ार करोड़ का घोटाला हुआ है.
भुजबल पर आरोप है कि उनके रिश्तेदारों को सब−कांट्रैक्ट दिए गए जिससे उन्हें काफी फायदा हुआ. दिल्ली में सरकारी खर्च से महाराष्ट्र सदन बनाया गया. यह सरकारी गेस्ट हाउस है.