महाराष्ट्र के सोलापुर में शिवसैनिकों ने जमकर तांडव मचाया. सूखा प्रभावित क्षेत्र की लिस्ट से जुड़ा ये मसला था, जिसमें बार्शी क्षेत्र का नाम गायब होने से शिवसैनिक भड़क गए और फिर डीएम दफ्तर में ही बवाल मचाने लगे.
सोलापुर के कृषि सुपरिटेंडेंट के ऑफिस में शिवसैनिकों ने पहले तो कृषि अधिकारी के टेबल पर मटकियां फोड़ीं और फिर जानवरों की हड्डियों से बनी माला जिला कृषि अधिकारी को पहनाई. दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने चार दिन पहले सूखा प्रभावित 123 तहसीलों की लिस्ट जारी की थी.
इस लिस्ट में सूखे की मार झेल रहा बाशीर क्षेत्र का नाम नहीं है. जिससे शिवसैनिकों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और फिर उनके गुस्से का शिकार जिला कृषि अधिकारी बने.
शिवसैनिकों का आरोप है कि स्थानीय अफसरों ने गलत रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी इसलिए वार्शी तहसील को नजरअंदाज किया गया. आखिरकार पुलिस आई और कृषि अधिकारी के दफ्तर में हंगामा मचा रहे शिवसैनिकों को गिरफ्तार कर लिया.