केंद्रीय मंत्री विलास राव देशमुख की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है और उन्हें इलाज के लिए चेन्नई ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक पेट में इंफेक्शन के चलते विलास राव देशमुख की तबीयत बिगड़ी है और उनके लीवर ट्रांस्प्लांट की भी नौबत आ सकती है.
देशमुख पिछले एक हफ्ते से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे औऱ उनकी बीमारी के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.
सोमवार को ही देशमुख को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सूत्रों ने बताया कि उन्हें एक विशेष विमान से यहां लाया गया था.
उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देशमुख (67) कुछ समय से बीमार थे. उन्हें शाम के करीब छह बजे विशेष विमान से चेन्नई ले जाया गया और फौरन एक एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री के स्वास्थ्य की चिकित्सक करीबी निगरानी कर रहे हैं.