महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बभलगांव में बुधवार शाम किया जाएगा.
देशमुख के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर बुधवार को सुबह लातूर स्थित बभलगांव लाया जाएगा. सुबह नौ बजे से लेकर अपराह्न् तीन बजे तक उसे बभलगांव स्थित उनके पैतृक आवास में रखा जाएगा.
उनकी अंतिम यात्रा तीन बजे आरम्भ होगी और चार बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 67 वर्षीय देशमुख का मंगलवार दोपहर चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटे अमित, रितेश और धीरज हैं.