scorecardresearch
 

16वें बर्थडे की खुशी मातम में बदली... मोबाइल पर PUBG खेलते-खेलते पंप हाउस में गिरा बेटा, पानी में डूबने से मौत

मोबाइल पर गेम खेलने मे वह इतना मग्न हो गया कि वो चलते- चलते अंबाझरी  तालाब के पंप हाउस में गिर गया. यह देख दोस्त ने पुलिस और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे बचाव दल ने पुलकित का शव बाहर निकाला. 

Advertisement
X
पंप हाउस से निकाला 16 साल के लड़के का शव.
पंप हाउस से निकाला 16 साल के लड़के का शव.

महाराष्ट्र के नागपुर में मोबाइल पर PUB G गेम खेलते हुए एक लड़के की तालाब के पंप हाउस मे गिरने से मौत हो गई. 16 साल का पुलकित राज शहदादपुरी  अपना जन्मदिन मनाने के बाद सुबह अपने दोस्त ऋषि खेमानी के साथ नाश्ता करने निकला था. लेकिन दुकान बंद होने की वजह से वह नागपुर के अंबाझरी तालाब के पास पहुंचा गया.  

Advertisement

दरअसल, 11 जून को पुलकित ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपना 16वां जन्मदिन मनाया. रात 12 बजे केक काटने के बाद सुबह 4 बजे वह अपने दोस्त के साथ तालाब के पास पहुंचा था.

मोबाइल पर गेम खेलने मे वह इतना मग्न हो गया कि वो चलते- चलते अंबाझरी  तालाब के पंप हाउस में गिर गया. यह देख दोस्त ने पुलिस और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे बचाव दल ने पुलकित का शव बाहर निकाला. देखें Video:-

पुलकित ने हाल ही में 10वीं कक्षा की परीक्षा पास की थी. जन्मदिन के दिन ही ऐसी घटना हो जाने से परिवार और दोस्त सदमे में हैं. 

इस पूरे मामले में नागपुर के अंबाझरी पुलिस थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है. पुलिस थाने के सीनियर इंस्पेक्टर विनायक गोल्हे ने के मुताबिक, 12 तारीख की सुबह चार बजे की यह घटना है.

Advertisement

पुलकित मोबाइल पर कोई गेम खेल रहा था, उसी दरम्यान वह अंबाझरी तालाब के पंप हाउस में गिर गया. पंप हाउस 150 फीट गहरा था और उसमें पानी भरा होने से डूबने से पुलकित की मौत हो गई. पुलिस आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement