scorecardresearch
 

दाऊद की संपत्ति की बोली लगाने वाले शख्स ने नहीं चुकाए पैसे, बोला- बड़ी रकम है, जुगाड़ कर रहा हूं

SAFEMA प्राधिकरण ने 5 जनवरी को दाऊद इब्राहिम की चार पैतृक संपत्तियों की नीलामी की थी. इन संपत्तियों में से एक संपत्ति के लिए दिल्ली के रहने वाले अजय श्रीवास्तव ने 2.01 करोड़ की बोली लगी थी, लेकिन उन्होंने अभी तक नीलामी की रकम की पहली किस्त 25 प्रतिशत राशि जमा नहीं कराई है.

Advertisement
X
दाऊद इब्राहिम. (फाइल फोटो)
दाऊद इब्राहिम. (फाइल फोटो)

भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की चार पैतृक संपत्तियों को SAFEMA प्राधिकरण ने नीलाम किया था. प्राधिकरण की ओर से इस संपत्ति का आरक्षित मूल्य 15,440 रुपये रखा गया था, लेकिन इस संपत्ति के लिए दिल्ली के रहने वाले अजय श्रीवास्तव ने सबसे ज्यादा 2.01 करोड़ की बोली लगाई थी. अब जानकारी आ रही है कि उन्होंने अभी तक नीलामी की रकम की पहली किस्त 25 प्रतिशत राशि जमा नहीं कराई है. 

Advertisement

मैंने SAFEMA से मांगा वक्त: अजय श्रीवास्तव

इसी बीच इंडिया टुडे ने अजय श्रीवास्तव से बात की है. उन्होंने इंडिया टुडे को बताया कि मैंने SAFEMA को देरी के बारे में बता दिया है और उन्होंने मुझे समय दिया है, क्योंकि ये एक बड़ी रकम है, जिसका जुगाड़ कर रहा हूं. जैसे ही फंड की व्यवस्था होगी. SAFEMA को भुगतान कर दिया जाएगा. मैंने दूसरे प्लॉट नीलामी भी जीती थी, उसका भुगतान कर दिया गया है और अगले हफ्ते मैं संपत्ति हस्तांतरण की शेष औपचारिकताएं पूरी करूंगा.

'मुझे दिया जाए प्लॉट का आवंटन'

अजय के नीलामी की पहली किस्त की 25 प्रतिशत राशि जमा न करने के बाद दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाने वाले अधिवक्ता भूपेन्द्र कुमार भारद्वाज SAFEMA प्राधिकरण से संपर्क किया है और प्लॉट का आवंटन अपने नाम करने की मांग की है. उन्होंने इस प्लॉट के लिए करीब डेढ़ लाख रुपये की बोली लगाई थी.  

Advertisement

वकील ने श्रीवास्तव के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि उन्होंने SAFEMA का वक्त बर्बाद किया है. अगर प्लॉट आवंटित होने के बाद मैं भी ऐसा करता हूं तो मेरे खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.

गैंगस्टर की जिस संपत्ति को लेकर विवाद हो रहा है, वह दाऊद इब्राहिम की चार पुश्तैनी संपत्तियों में सबसे छोटा प्लॉट था. ये प्लॉट महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के मुंबके गांव में स्थित है. जो कि दाऊद इब्राहिम कासकर का पैतृक गांव है.

5 जनवरी को हुई थी नीलामी

स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स प्राधिकरण (SAFEMA) ने दाऊद इब्राहिम की चार पैतृक संपत्तियों 5 जनवरी, 2024 को नीलाम किया था. इन चार संपत्तियों में से दूसरी एक संपत्ति जिसकी कीमत 1.56 लाख रुपये तय की गई थी. उसको 3.28 लाख रुपये में बेच दिया गया. इन चारों संपत्तियों की कीमत 19.2 रुपये रखी गई थी.

2017 में भी की थी संपत्तियों की नीलामी

इससे पहले 2017 और 2020 में SAFEMA द्वारा दाऊद इब्राहिम की 17 से अधिक संपत्तियों की नीलामी की गई थी. 2017 में SAFEMA ने दाऊद की संपत्तियों की सफलतापूर्वक नीलामी की, जिसमें होटल रौनक अफरोज, शबनम गेस्ट हाउस और भिंडी बाजार के पास दामरवाला इमारत के छह कमरे शामिल थे, जिससे 11 करोड़ रुपये मिले. 2020 में SAFEMA ने दाऊद की छह और संपत्तियों की नीलामी की, जिससे कुल 22.79 लाख रुपये प्राप्त हुए.

Advertisement

'दाऊद की मां की थी ये संपत्ति'

वहीं, SAFEMA की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ये संपत्तियां दाऊद इब्राहिम की मां अमीना बी की हैं.  SAFEMA ने दाऊद इब्राहिम और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ तस्करी और एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) अधिनियम के उल्लंघन से संबंधित मामलों के संबंध में इन संपत्तियों को कुर्क किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement