महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कुत्ते जैसी शक्ल वाला एक सांप मिला है.ये पढ़कर आपको थोड़ा अटपटा लग सकता है लेकिन ये पूरी तरह से सच है. ये दुर्लभ प्रजाति का सांप ठाणे में एक होटल के पास मिला है.
वन्यजीव कल्याण संगठन के एक पदाधिकारी ने बताया कि ठाणे में एक होटल के पास पानी वाले सांप को बचाया गया है. उसका मुंह बिल्कुल कुत्ते से मिलता जुलता है. हालांकि दूर से इस सांप को देखने पर आपको ऐसा नहीं लगेगा लेकिन जब बहुत करीब से इसे देखेंगे तो सांप के फेस की कटिंग कुत्ते से मिलती-जुलती है.
रेसकिंक एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर के संस्थापक पवन शर्मा ने कहा कि इस हल्के जहरीले सांप को रविवार रात एक व्यस्त सड़क से बचाया गया. डॉ. प्रीति साठे ने जब उसकी जांच की तो उसकी हालत ठीक मिली.
यहां देखिए वीडियो
विशेषज्ञों के मुताबिक सांप की ये दुर्लभ प्रजाति है और इसका शहर में पाया जाना सामान्य स्थिति नहीं है. ये सांप आम तौर पर तटीय क्षेत्रों और समुद्रों में पाए जाते हैं. जमीन पर आना ये पसंद नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि मछली पकड़ने की कोशिश के दौरान यह सांप समुद्र में जाल में फंस गया हो.
राज्य वन विभाग में वन्यजीव वार्डन शर्मा ने कहा, जो सांप मिला है इसे दक्षिण एशियाई बोकादम भी कहा जाता है. सांप को बाद में उसके प्राकृतिक आवास यानी की पानी में छोड़ दिया गया.
बता दें इससे पहले साल 2022 में विशाखापत्तनम के सांप पकड़ने वाले किरण ने कुत्ते से चेहरा मिलने वाले पानी के सांप सेर्बेरस रिनचॉप्स को पकड़ा था. उसे वहां आम बोलचाल की भाषा में 'उप्पू त्रासु' या नमक कोबरा कहते हैं. उस सांप को एक संयंत्र के अंदर गंदे पूल में पाया गया था.