शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' में रविवार को चार फीट लंबा कोबरा मिलने से हडकंप मच गया. यह सांप उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में पानी की टंकी के पीछे पाया गया. जैसे ही ठाकरे परिवार को यह खबर मिली तो सांप को देखने के लिए उद्धव ठाकरे और उनके बेटे तेजस ठाकरे अपने आवास से बाहर आए. इसका वीडियो भी सामने आया है. तुरंत ही वन विभाग को इसकी सूचना दी गई.
इसके बाद सांप पकड़ने वाली टीम मौके पर पहुंची और कोबरा को वन विभाग को सौंप दिया गया ताकि उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा जा सके. दरअसल रविवार दोपहर करीब 1.30 बजे शिवसैनिकों ने सांप को देखा था. एक सांप पकड़ने वाले को इमरजेंसी कॉल की गई और इसमें शामिल सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपाय किए.