मुंबई के लोअर परेल रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरे मेल के दो डिब्बो को ट्रैक से हटा लिया गया है. इसके बाद बांद्रा से चर्चगेट तक धीमी गति से चल रही लोकल ट्रेनें वापस अपनी गति से चलने लगी हैं.
एक मेल के दो कोच पटरी से उतरने के बाद ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा था. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हादसा खाली ट्रेन के यार्ड जाते वक्त हुआ. इससे लोकल की स्लो लाइन पूरी तरह ठप हो गई है. बहाली का काम चल रहा है.
Mumbai: Empty coach of a train derailed in between Elphinstone & Lower Parel Railway station. No injuries. pic.twitter.com/XJYVDTfN6s
— ANI (@ANI_news) May 31, 2016
धीमी ट्रेनों को मुंबई सेंट्रल से दादर के लिए फास्ट ट्रैक पर डायवर्ट किया गया है.
Coach derailment in Mumbai:Slow trains diverted to fast track from Mumbai Central to Dadar,restoration work underway pic.twitter.com/Uhb53G9PGC
— ANI (@ANI_news) May 31, 2016