महाराष्ट्र के पुणे में रविवार को एक चाय की दुकान में आग लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. यह युवक उसी दिन दुकान में काम करने के लिए आया था. अधिकारियों के अनुसार, आग का कारण रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के रिसाव को माना जा रहा है.
पहले ही दिन नौकरी पर गई जान
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना दोपहर करीब 4:15 बजे हुई, जब चाय की दुकान में आग भड़क उठी. दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दुकान में नया नियुक्त कर्मचारी दूध गर्म कर रहा था, तभी आग लग गई. दुकान के अंदर मौजूद होने के कारण वह आग में बुरी तरह झुलस गया और बाहर नहीं निकल पाया.
दमकल कर्मियों ने किया रेस्क्यू, अस्पताल में मौत
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया. आग के बीच फंसे युवक को दमकल कर्मियों ने बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दमकल अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि दुकान में रखे LPG सिलेंडर से गैस का रिसाव हुआ होगा, जिससे आग भड़की. हालांकि, आग लगने के सही कारणों की पुष्टि के लिए जांच जारी है.
आग पर काबू पाया गया, कूलिंग ऑपरेशन जारी
घटना के बाद दमकल विभाग ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया. फिलहाल, दुकान में कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है ताकि दोबारा आग न भड़के. दमकल विभाग ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों को आग से बचाव के उपायों को अपनाने की सलाह दी है.