पुणे में एक पानी टंकी पर बेहाशी की हालात में मिला युवक को दमकलकर्मियों ने सुरक्षित नीचे उतार लिया. दरअसल दमकल विभाग को खबर मिली कि पुणे के खड़की बाजार में स्थित पानी की टंकी पर 35 साल के गोप नारायण चढ़ गया है और वो वहां से कूदने वाला है.
दमकल विभाग को खबर मिलते मौके पर टीम भेजी गई, जिसके बाद रेस्क्यू टीम के लोग पानी की टंकी के ऊपर पहुंचे, जहां गोप नारायण बेहोश पड़ा हुआ मिला. फिर बड़ी सावधानी से उसे रस्सी और सेफ्टी बेल्ट के सहारे नीचे उतारा गया. दमकल कर्मियों के मुताबिक पानी की टंकी की ऊंचाई करीब 200 फिट है.
वहीं इलाके में टंकी पर चढ़ने और रेस्क्यू देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने दमकलकर्मियों की तारीफ करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया. इस रेस्क्यू में दमकल विभाग के अनिल निकालजे, जवान शत्रुघ्न वाजे, मधुकर मते, महेश चिरगुटे और कालूराम मोहिते शामिल थे.