scorecardresearch
 

AAP की महाराष्ट्र इकाई भंग, मयंक गांधी बोले- मैंने नहीं कहा ‘गटर की राजनीति’ कर रहे हैं केजरीवाल

आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को अपनी महाराष्ट्र इकाई को भंग कर दिया, जिसके बाद इसकी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मयंक गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘गटर की राजनीति’ करते हुए संगठन को तबाह करने पर उतारू हैं.

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल)
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल)

आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को अपनी महाराष्ट्र इकाई को भंग कर दिया, जिसके बाद इसकी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मयंक गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘गटर की राजनीति’ करते हुए संगठन को तबाह करने पर उतारू हैं.

Advertisement

AAP की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने महाराष्ट्र में सभी इकाइयों को भंग कर दिया है. इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र में AAP का प्रमुख चेहरा रहे गांधी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल राज्य में पार्टी की जड़ों को नष्ट करने पर अड़े हैं.

पीटीआई से बातचीत में मयंक गांधी ने कहा, ‘AAP के लोग गटर की सफाई करने के लिए एक दल बनाकर राजनीति में आए थे, लेकिन दुर्भाग्यवश इसके विपरीत पार्टी सदस्यों पर गटर की राजनीति हावी हो गई.'

ट्वीट करके जताई नाराजगी
AAP नेता ने ट्विटर पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए लिखा, ‘अच्छी तरह काम कर रही महाराष्ट्र की इकाइयां भंग. दुखद है कि राजनीति जीत गयी.’ उन्होंने कहा, ‘अब आलाकमान मुझे पार्टी से निकाल दे, लेकिन सच यह है कि आलाकमान खुद महाराष्ट्र में पार्टी की जड़ों को नष्ट करने पर अड़ा है.’’ मयंक गांधी ने मार्च महीने में पीएसी से प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव जैसे AAP के संस्थापक सदस्यों को हटाए जाने का विरोध किया था और कहा था कि वह अपनी आवाज उठाते रहेंगे.
केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘अब यह सच है कि AAP में केवल एक आवाज है. जो भी अलग स्वर में बोलता है, जो आलाकमान से मेल नहीं खाती तो उसे बाहर निकाल दिया जाता है.’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘दो तरह की राजनीति, एक जो जमीन पर रहकर लोगों के साथ काम करने वाली और दूसरी दिल्ली में चापलूसी वाली. दूसरी वाली जीत गई. जय हो.’

 Two types of politics ~one that works with the people on ground and other that do 'chaplusi' in Delhi. The second type has won. Jai Ho !

Advertisement
पार्टी ने कहा- जल्द आएगा नया संगठन
पार्टी ने इस फैसले के संबध में अपनी वेबसाइट पर लिखा, ‘कई राज्यों में संगठन को मजबूत करने की प्रक्रिया में पीएसी ने महाराष्ट्र में सभी इकाइयों को भंग करने का फैसला किया है.’ आम आदमी पार्टी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता राज्य के प्रभारी होंगे और उनके नेतृत्व में एक टीम राज्य में संगठन निर्माण पर काम करेगी. नया ढांचा बहुत जल्द आकार लेगा. सभी पार्टी सदस्यों से इस टीम के साथ सहयोग करने का अनुरोध है.'

राज्य इकाई में चल रही थी गुटबाजी?
पार्टी सूत्रों ने कहा कि प्रदेश इकाई पिछले कुछ समय से गुटबाजी में लिप्त थी. कुछ सदस्य भूषण और यादव सरीखे नेताओं को संगठन से बाहर किए जाने के तरीके से नाराज चल रहे थे. प्रदेश कार्यकारिणी के एक सदस्य ने कहा कि केजरीवाल केवल अपने क्षेत्र दिल्ली में पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं और उनकी देश के अन्य हिस्सों में पार्टी को मजबूती प्रदान करने में कोई दिलचस्पी नहीं है.

बयान से पलटे मयंक, ट्वीट करके दी सफाई
मयंक गांधी के बयान पर जब राजनीति गरमाई तो उन्होंने ट्वीट करके सफाई दी और कहा- मैंने कभी नहीं कहा कि केजरीवाल गटर की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ इतना कहा था कि हम गटर साफ करने के लिए आए थे, लेकिन कुछ लोग इससे आगे निकल गए.

Advertisement
Advertisement