scorecardresearch
 

वोटिंग के दिन दिखा आमिर खान का ऐड, कांग्रेस ने की EC से शिकायत

कांग्रेस ने मंगलवार को बीएमसी चुनाव वाले दिन कुछ अखबारों में एक विज्ञापन के प्रकाशन को लेकर भाजपा, एक संगठन और अभिनेता आमिर खान के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

Advertisement

कांग्रेस ने मंगलवार को बीएमसी चुनाव वाले दिन कुछ अखबारों में एक विज्ञापन के प्रकाशन को लेकर भाजपा, एक संगठन और अभिनेता आमिर खान के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है.

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता सचिन सावंत ने राज्य निर्वाचन आयुक्त जे एस सहरिया से मुलाकात की और शिकायत दर्ज कराई. एक दिन पहले सहरिया ने कहा था कि वह शिकायत मिलने के बाद ही मामले को देखेंगे. विज्ञापन में मुंबई वासियों से पारदर्शिता और सुशासन के लिए वोट देने की अपील की गई है जिसमें आमिर खान की तस्वीर है.

सावंत ने कहा, मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापनों पर रोक के चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के बावजूद संगठन मुंबई फर्स्ट ने मतदान वाले दिन भाजपा की मदद के लिए प्रमुख अखबारों में विज्ञापन छपवाए.

Advertisement

गौरतलब है कि एसईसी ने चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापन जारी करने पर रोक लगा रखी है. अंग्रेजी, मराठी और हिंदी अखबारों में प्रकाशित विज्ञापन में पारदर्शिता और परिवर्तन जैसे शब्दों का व्यापक इस्तेमाल किया गया है. सावंत ने दावा किया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस संगठन की एक समिति के अध्यक्ष थे.

Advertisement
Advertisement