बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने आज पाली हिल स्थित अपनी हाउसिंग सोसायटी में मरम्मत योजना के सिलसिले में दुर्व्यवहार एवं दबाव बनाने के आरोपों को आज खारिज कर दिया. इस तरह के दावे किए जा रहे थे कि सोसायटी के सदस्यों पर वह संपत्ति बेचने का दबाव बना रहे थे.
सोसायटी की एक मां बेटी ने आरोप लगाए कि सोसायटी की प्रबंधन समिति मकान मालिकों को भ्रमित कर रही है और ‘धूम 3’ के स्टार को अपनी संपत्ति बेचने का दबाव बना रही है. बहरहाल 49 वर्षीय अभिनेता के प्रवक्ता ने आरोपों से इंकार किया है.
प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि अपने मुवक्िकल आमिर खान की तरफ से हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि सोसायटी में मरम्मत के लिए किसी तरह के दबाव के आरोपों से उन्होंने इंकार किया है.
बयान में बताया गया है कि सच्चाई यह है कि खान ने एक वर्ष पहले एक सदस्य के सिर पर कंक्रीट का स्लैब गिरने की घटना के बाद भवन छोड़ दिया था. इस घटना के बाद सदस्य को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.
उन्होंने कहा कि खान दबाव की युक्ति या अपनी तरफ से दुर्व्यवहार के किसी भी आरोप से इंकार करते हैं और उनको बदनाम करने के प्रयास पर वह कड़ी आपत्ति जताते हैं.