फिल्म स्टार आमिर खान और उनकी पत्नी किरन राव 'पानी फाउंडेशन' के कामों का जायजा लेने के लिए महाराष्ट्र के अकोला जिले में पहुंचे. सामाजिक दायित्व की दिशा में आमिर और किरन राव का गैर सरकारी संगठन 'पानी फाउंडेशन' अहम काम कर रहा है. ये NGO ऐसी कंपनी के तौर पर दर्ज है जो मुनाफे के लिए नहीं बनाई गई है. इसका उद्देश्य महाराष्ट्र को सूखा मुक्त बनाना है.
आमिर और किरन ने अकोला जिले के चारमोली और शिरला गांवों में जाकर लोगों का हौसला बढ़ाया. साथ ही पानी के अनमोल होने की वजह से जल संग्रहण की जरूरत पर जोर दिया. पानी को बचाने की दिशा में श्रमदान करने वालों को आमिर और किरन ने दिल खोल कर सराहा. इसके अलावा ग्रामीणों की ओर से लोकसंगीत पेश करने पर आमिर और किरन ने तालियां बजा कर पूरा साथ दिया. आमिर को देखने के लिए आसपास के गांवों के लोग भी बड़ी संख्या में जुटे.
बता दें कि आमिर खान पहले भी सामाजिक उद्देश्यों पर आधारित टीवी शो 'सत्यमेव जयते' को होस्ट कर चुके हैं. महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त क्षेत्रों में जल संग्रहण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 8 अप्रैल से 22 मई तक 'पानी फाउंडेशन सत्यमेव जयते वाटर कप' के दूसरे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत महाराष्ट्र के 18 जिलों के 30 तालुका शामिल किए गए हैं. पिछले साल पहले संस्करण में आमिर और किरन ने तीन तालुकों में काम किया था.
'पानी फाउंडेशन सत्यमेव जयते वाटर कप ' के तहत जल संरक्षण में सबसे अच्छा काम करने वाले तीन गांवों को 50 लाख, 30 लाख और 20 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे. हर तालुका में जो गांव अव्वल रहेगा उसे 10 लाख रुपए का नकद इनाम मिलेगा.