आम आदमी पार्टी और एनसीपी के बीच महाराष्ट्र में चल रहे विवाद को लेकर शिवसेना, बीजेपी और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने अपनी जोरदार प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी जहां इसे दोनों पार्टियों की चाल बता रही है तो वही शिवसेना और एमएनएस इसे महज एक दिखावा करार दे रही है.
बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने कहा कि एनसीपी को आम आदमी पार्टी को बढ़ाना है. उनके ऊपर हमला करके उन्हें लाइमलाइट में रखना चाहते है. वहीं शिवसेना ने एनसीपी को भ्रष्ट करार देते हुए साफ कहा की शिवसेना पिछले पांच सालों से भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ लड़ती नजर आ रही है.
शिवसेना नेता सुभाष देसाई ने कहा कि एनसीपी के सभी लोग भ्रष्ट है. 16 दागी मंत्रियों के खिलाफ गुनाह साबित हुआ लेकिन कार्यवाही नहीं हुई. इस झगड़े के पीछे राजनीति है और इसका नुकसान कांग्रेस और एनसीपी को ही होना है. राज ठाकरे की एमएनएस ने इसे मात्र दिखावा करार दिया.
अब सबको इंतजार चुनाव के नतीजों का है जिसके बाद ही यह साफ हो पायेगा की दो पार्टियों के बीच झगड़े का किसे फायदा और किसे नुकसान है.