भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) को बचकाना पार्टी करार दिया. नागपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को उन्होंने कहा कि 'आप' बेहद बचकाना और अपरिपक्व पार्टी है.'
उन्होंने कहा, 'आप हर रोज अपना रुख बदलती है. दिल्ली में सरकार बनाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आप सरकार बनाने से डरती है क्योंकि उसे पता है कि वह अपने चुनावी वादे पूरी नहीं कर पाएगी.'
उन्होंने कहा, 'आप ने अपने स्वार्थ के लिए अन्ना के आंदोलन का फायदा उठाना चाहा और गैर-कांग्रेसी वोटों के बंटवारे की कोशिश की.'
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि आप तीन महीनों से ज्यादा नहीं टिक पाएगी. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी केन्द्र में सत्ता में आई तो पृथक विदर्भ राज्य का गठन करेगी.' उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने ही अपने शासन के दौरान उत्तराखंड, झारखंड और छत्तीसगढ़ का गठन किया था.
गडकरी खुद नागपुर से हैं, जो महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र का एक प्रमुख शहर है.