मुम्बई में रविवार को आम आदमी पार्टी के ऑफिस में एनसीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ के विरोध में 'आप' ने पूरे महाराष्ट्र में 'झाड़ू चलाओ कचरा हटाओ' अभियान के तहत एनसीपी के कार्यालयों के बाहर झाड़ू लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एनसीपी कार्यालयों के सामने झाड़ू लगाकर अपना विरोध जताते दिखे. विरोध का ऐलान पूरे महाराष्ट्र में किया गया था. मुम्बई में इसकी शुरुआत साकीनाका इलाके से हुई जहां पर आप कार्यकर्ता हाथों में झाड़ू और एनसीपी विरोधी पोस्टर लेकर विरोध करते दिखे. इस दौरान उन्होंने एनसीपी के खिलाफ जबर्दस्त नारेबाजी की. लेकिन यहां पर प्रदर्शन का असर फीका दिखा.
तनाव भरे माहौल को देखते हुए पहले ही सुरक्षा इंतजाम पुलिस द्वारा कड़े कर दिए गए थे. आप कार्यकर्ता ऑफिस तक पहुंचकर प्रदर्शन करना चाहते थे लेकिन पुलिस के कड़े बंदोबस्त की वजह से उन्होंने ऑफिस के गेट के सामने प्रदर्शन किया.
गौरतलब है कि एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने आप के ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ की थी. इसका विरोध जताने के लिए आप नेता मयंक गांधी एनसीपी दफ्तर जा रहे थे तभी रस्ते में पुलिस के उन्हें डिटेन कर लिया और उसके बाद हुए हंगामे के बाद उनको रिहा कर दिया गया था.