जैन धर्म के पर्युषण पर्व के अवसर पर मुंबई में चार दिन तक मांस की बिक्री नहीं होगी. यह फैसला जैन समाज के पर्व को ध्यान में रखते हुए किया गया है. पर्युषण पर्व के दौरान 8 दिन उपवास रखा जाता है. जिसके चलते मांस की बिक्री और पशु वध पर बैन लगाया गया है.
दो दिन का था प्रतिबंध
इससे पहले मुंबई में पर्युषण पर्व के लिए मांस की बिक्री पर सिर्फ दो दिन की रोक लगाई गई थी, लेकिन अब इसे चार दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. इस दौरान पशुओं की हत्या और मांस की बिक्री पर पाबंदी है.
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना का विरोध
मुंबई के मीरा भयंदर म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने पहले ही पर्युषण पर्व के लिए आठ दिनों तक मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था. महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने कड़ाई से इस कदम का विरोध किया है.