महाराष्ट्र एसीबी ने महाराष्ट्र सदन घोटाले में शामिल नौ आरोपियों के आवासों पर रविवार को भी छापेमारी की. महाराष्ट्र सदन घोटाले में शामिल होने के आरोप में घिरे NCP के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल समेत अन्य लोगों पर केस दर्ज किए जाने के बाद शुक्रवार और शनिवार को तलाशी की कार्रवाई की गई.
एसीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि औरंगाबाद के सूचना आयुक्त डीबी देशपांडे के अलावा सरकारी कर्मचारियों देवदत्त मराठे, बिपिन सांखे, गजानन सावंत, माणिक बी शाह, संजय सोलंकी, अनिल गायकवाड़, अरण देवधर और हरीश पाटिल के आवासों पर तलाशी ली गई. एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमने तलाशी में मिली संपत्तियों और कीमती सामान को जब्त नहीं किया है, हमने इसका नोट बनाया है और साक्ष्य के तौर पर इसे अदालत में रखेंगे.'
बयान के मुताबिक तलाशी के दौरान एसीबी को देशपांडे के पांच फ्लैट मिले जिनमें एक-एक ठाणे और औरंगाबाद में जबकि बाकी पुणे में मिले. एसीबी को यह भी पता चला कि देशपांडे के पास औरंगाबाद में चार प्लॉट हैं और नासिक-औरंगाबाद में दो-दो दुकानें हैं. उनके पास औरंगाबाद में पांच हेक्टेयर का खेत भी है.
ACB मे बताया कि 'देशपांडे के तीन बैंक खातों में 50 लाख रुपये नगदी के अलावा 1.53 किलोग्राम सोना, 27 किलोग्राम चांदी और 2.68 करोड़ रुपये के बांड मिले हैं. अन्य कर्मचारियों के भी स्वामित्व वाली संपत्तियों और कीमती वस्तुओं का पता चला है.
- इनपुट भाषा