महाराष्ट्र के ठाणे में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां 22 वर्षीय एक सफाई कर्मचारी की ऊंची पानी की टंकी में गिरने से मौत हो गई. यह घटना घोड़बंदर रोड स्थित एक 10-मंजिला हाउसिंग सोसाइटी में हुई, जहां पीड़ित सफाई के दौरान अचानक बेहोश होकर टंकी में गिर गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक की पहचान अनमोल भोये (22) के रूप में हुई है, जो सोसाइटी में पानी की टंकी की सफाई का काम कर रहा था. बताया जा रहा है कि सफाई के दौरान वह अचानक संतुलन खो बैठा और सीधे पानी की भरी हुई टंकी में जा गिरा. इस दौरान उसका एक साथी भी मौके पर मौजूद था, जिसने तत्काल मदद के लिए शोर मचाया.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: ठाणे में घर में घुसकर 60 साल की बुजुर्ग का मर्डर, जेवरात लूट ले गए हत्यारे
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया. भोये को टंकी से निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अब तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन स्थानीय प्रशासन और पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सफाई के दौरान सुरक्षा उपकरणों का उपयोग नहीं किया गया था, जिससे यह हादसा हुआ.
यह भी पढ़ें: 23 साल बाद हत्या और अपहरण का राज खुला, फर्जी पहचान के साथ रह रहा आरोपी ठाणे से गिरफ्तार