scorecardresearch
 

कुवैत की इमारत में आग लगने से महाराष्ट्र के अकाउंटेंट की मौत, कई शवों की पहचान करना हुआ मुश्किल

कुवैत के मंगाफ शहर की 6 मंजिला इमारत में बुधवार को आग लगने से 45 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में महाराष्ट्र के डेनी बेबी करुणाकरण भी शामिल थे. डेनी पिछले 4 सालों से कुवैत में एक निजी फर्म में अकाउंटेंट और बिक्री समन्वयक का काम कर रहे थे. उनके परिवार में माता-पिता और बड़ी बहन हैं, जिनके पति भी कुवैत में काम करते हैं.

Advertisement
X
डेनी बेबी करुणाकरण (फाइल-फोटो)
डेनी बेबी करुणाकरण (फाइल-फोटो)

कुवैत के मंगाफ शहर की 6 मंजिला इमारत में बुधवार को आग लगने से 45 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में महाराष्ट्र के डेनी बेबी करुणाकरण भी शामिल थे. 33 वर्षीय डेनी महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार के रहने वाले थे और उनकी पारिवारिक जड़ें केरल में थीं.

Advertisement

डेनी पिछले चार वर्षों से कुवैत में एक निजी फर्म में अकाउंटेंट और बिक्री समन्वयक का काम कर रहे थे. उनके परिवार में  माता-पिता और बड़ी बहन हैं, जिनके पति भी कुवैत में काम करते हैं. उनका अंतिम संस्कार शनिवार सुबह मलाड पश्चिम के मालवणी इलाके के पेनियल असेंबली ऑफ गॉड चर्च में होगा.

कुवैत में मुंबई के अकाउंटेंट की मौत

बता दें, बुधवार को मंगाफ शहर में एक छह मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 48 लोग मारे गए थे. 176 भारतीय श्रमिकों में से 45 की मौत हुई थी और 33 अस्पताल में भर्ती हैं. मृतकों में केरल के 23, तमिलनाडु के सात, उत्तर प्रदेश के तीन, ओडिशा के दो और बिहार, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड और हरियाणा के एक-एक व्यक्ति शामिल है. अन्य मृतक पाकिस्तान, फिलिपींस, मिस्र और नेपाल के हैं.

Advertisement

डेनी का शनिवार को होगा अंतिम संस्कार

कोच्चि एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह मौत सा सन्नाटा पसरा रहा. कुवैत से जैसे ही 45 भारतीयों के शव लेकर वायुसेना का विशेष विमान लैंड हुआ, हर आंख नम हो गई. मृतकों के परिजन सुबह से ही एयपोर्ट पर मौजूद थे. केरल सरकार के मंत्री, अलावा अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल भी एयरपोर्ट पर मौजूद था.

पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताया

पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने इस घटना पर दुख जताया. उधर, कुवैत के गृह मंत्री शेख फहद अल-यूसुफ ने कहा कि इमारत में कई देशों के लोग अवैध रूप से रह रहे थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement