scorecardresearch
 

ऑनलाइन पेमेंट से पुलिस के शिकंजे में आया आरोपी, 81 साल की बुजुर्ग महिला से की थी लूटपाट

मुंबई पुलिस ने जुहू में 81 साल की बुजुर्ग पर हमला करने और लूटपाट के आरोप में बीएचएन होम हेल्थ केयर सर्विसेज में काम करने वाले एक 35 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. ये घटना 14 मार्च को हुई और आरोपी को 48 घंटे में ऑनलाइन पेमेंट के सहारे पकड़ लिया.

Advertisement
X
पुलिस की टीम ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है
पुलिस की टीम ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है

मुंबई पुलिस ने जुहू में 81 साल की बुजुर्ग पर हमला करने और लूटपाट के आरोप में बीएचएन होम हेल्थ केयर सर्विसेज में काम करने वाले एक 35 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. ये घटना 14 मार्च को हुई और आरोपी को 48 घंटे में ऑनलाइन पेमेंट के सहारे पकड़ लिया. जानकारी के मुताबिक आरोपी मध्य प्रदेश भागने की फिराक में था. आरोपी की पहचान अंकित पाटिल के रूप में हुई है. आरोपी को एजेंसी के माध्यम से बुजुर्ग महिला के पति की देखभाल के लिए नियुक्त किया गया था, जो कि अस्वस्थ है और उम्र संबंधी समस्याओं से पीड़ित है.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस की टीमें आरोपी तक जा पहुंचीं. पुलिस की पड़ताल में ये भी सामने आया कि आरोपी ने एक महिला मित्र से मिलने की योजना बनाई थी. पुलिस ने कहा कि महिला की इस केस में कोई संलिप्तता नहीं है, क्योंकि महिला को अंकित पाटिल के अपराध की जानकारी नहीं थी.

आरोपी अंकित पाटिल ने पीड़ित बुजुर्ग महिला को बताया था कि बाथरूम में रिसाव हो रहा है और समस्या बताने के बहाने उसने उसे धक्का दिया और उसका गला घोंट दिया. भागने से पहले उसने उसके गले की चेन खींच ली और जबरदस्ती उसकी चूड़ियां उतार दीं.

सहायक पुलिस निरीक्षक और जांच अधिकारी गणेश जैन ने कहा कि अंकित पाटिल को रोजाना 600 रुपये का भुगतान किया जाना था. उसने सोचा कि वह बुजुर्ग महिला को लूट लेगा और उसके चुराए हुए गहने बेचकर महीने का गुजारा करेगा. जब तक कि उसे महीने के अंत में अपना वेतन नहीं मिल जाता. आरोपी को पता था कि बुजुर्ग दंपति अकेले रहते हैं और उसके पास गहने हैं. इस वारदात के बाद से आरोपी का फोन लगातार बंद आ रहा था. वह इंदौर भागने की फिराक में था. इसके लिए उसने अपने दोस्त को मिलने के लिए बुलाया था. पुलिस ने आरोपी का पता लगाने के लिए बांद्रा, दादर, सांताक्रूज़ और मुंबई सेंट्रल के पुलिस स्टेशनों के फुटेज भी स्कैन किए. 

Advertisement

जब आरोपी ने Google Pay के माध्यम से पेमेंट करने के लिए अपना फोन चालू किया, तो पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई. इसके बाद पुलिस की टीमें एक्टिव हो गईं. इसके बाद पुलिस ने आऱोपी को दबोच लिया. अंकित पाटिल पर डकैती (397) के लिए आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement