मुंबई में प्यार में नाकाम एक युवक के लड़की को तेजाब पिलाए जाने की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
खबर के मुताबिक 18 वर्षीय लड़की बोरीवली के कॉलेज में पढ़ती है. आरोपी जितेन्द्र सकपाल लड़की के पड़ोस में ही रहता है. घटना के दिन वह लड़की को जबरदस्ती गोराई बीच ले गया था. वहीं उसने लड़की को बेरहमी से पीटा और उसे जबरन एसिड पिलाया. वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया. लड़की को मीरा रोड स्थित तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्यार में नाकाम सकपाल ने इससे पहले भी लड़की को धमकी दी थी और मारपीट भी की थी. इसकी शिकायत लड़की ने दहिसर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. लेकिन बाद में पुलिस ने सकपाल को चेतावनी देकर छोड़ दिया था.