महाराष्ट्र के नासिक जिले में त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पूजा करने के लिए जा रहीं भूमाता ब्रिगेड की सदस्यों को मंगलवार को भी पुलिस ने हिरासत में लिया. त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पूजा की जिद पर अड़ीं ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई और बाकी सदस्यों को पुलिस ने एहतियातन मंदिर से 80 किलोमीटर नंदुर शिंगोते में दूर रोक दिया और हिरासत में ले लिया. हालांकि दोपहर बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.
सोमवार को भी हिरासत में ली गई थी ब्रिगेड की 100 सदस्य
तृप्ति देसाई ने हिरासत में लिए जाने के बाद कहा कि हम त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे और पुलिस जो भी कर रही है, गलत कर रही है. नंदुर शिंगोते में ही सोमवार को पुलिस
ने भूमाता ब्रिगेड की 100 सदस्यों को सोमवार को भी हिरासत में ले लिया था . हालांकि कुछ घंटों बाद पुलिस ने इन्हें छोड़ दिया था.
मंदिर जाने के लिए चुना था महाशिवरात्रि का दिन
तृप्ति देसाई के नेतृत्व वाले इस संगठन ने 26 जनवरी को अहमदनगर जिले के शनि शिंगणापुर मंदिर में लागू ऐसे ही प्रतिबंध को तोड़ने का हंगामेदार प्रयास किया था. तृप्ति ने लैंगिक न्याय के इस अभियान को जारी रखने का संकल्प लिया था. अभियान को अंजाम देने के लिए महाशिवरात्रि का मौका चुनते हुए इस संगठन ने अधिकारियों से कहा है कि वे पिछले मार्च की तरह इस मार्च में उनका रास्ता न रोकें.
Activist Trupti Desai who was on her way to Trimbakeshwar temple, detained again by police in Nandur Shingote pic.twitter.com/S8gQBtVvXE
— ANI (@ANI_news) March 8, 2016
तृप्ति देसाई ने CM से कहा- हमें न रोकें
भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया था कि पिछले अभियान की तरह इस बार उनकी सदस्यों को रास्ते में पकड़ा न जाए. तृप्ति ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शनि शिंगणापुर के मुद्दे पर हमारा समर्थन किया था, ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि हमें आज रोका नहीं जाएगा.