1993 के मुंबई बम विस्फोटों के मामले में यरवदा जेल में बंद अभिनेता संजय दत्त का महीने भर का पैरोल मंजूर कर लिया गया है. साथ ही इस बार संजय दत्त की छुट्टी पर विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है.
दरअसल, संजय दत्त ने अपनी पत्नी मान्यता दत्त की तबीयत खराब होने की दलील दी थी. इसी आधार पर उन्हें पैरोल मिला, जबकि मान्यता 5 दिसंबर को ही एक पार्टी में बिलकुल स्वस्थ नजर आईं. अब इस पर नया बखेड़ा खड़ा होता दिख रहा है.
1993 के विस्फोटों के सिलसिले में आर्म्स एक्ट के तहत दोषी ठहराए जाने पर संजय दत्त सजा काट रहे हैं. उन्होंने पुणे के डिविजनल आयुक्त प्रभाकर देशमुख के पास पैरोल की अर्जी दी थी. उनके पास ही पैरोल देने का अधिकार है.
देशमुख ने बताया, ‘जेल अधिकारियों की सिफारिश पर उन्हें एक महीने का पैरोल दिया गया है. औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पैरोल पर उन्हें रिहा करने की तारीख पर फैसला किया जाएगा.’
जेल उप महानिरीक्षक आर धमने ने कहा कि जेल प्रशासन को डिविजनल आयुक्त से अभी पैरोल मंजूरी का आदेश नहीं मिला है. जेल सूत्रों ने बताया कि यदि औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आदेश मिल जाता है, तो संजय दत्त को शनिवार को रिहा किया जा सकता है.
गौरतलब है कि इससे पहले संजय दत्त ने 15 दिनों का फरलो (छुट्टी) भी लिया था, जिसे मेडिकल आधार पर अक्टूबर में और 15 दिनों के लिए बढ़वा लिया था.