मुंबई सेशन कोर्ट ने धोखाधड़ी केस में गिरफ्तार हुई दक्षिण भारतीय अभिनेत्री लीना पॉल को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए उनके लिव इन पार्टनर शेखर की पुलिस हिरासत बढ़ा दी है. दोनों के उपर फर्जी इंवेस्टमेंट कंपनी के नाम पर करीब 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज है.
जानकारी के मुताबिक, लीना और चंद्रशेखर सहित कुल छह लोगों को मुंबई सेशन कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ करीब 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज करके गिरफ्तार किया है. इन्होंने फर्जी इन्वेस्टमेंट कंपनी के नाम पर हजारों लोगों को कई गुना ज्यादा पैसा देने के नाम पर ठगा.
संगीतकार परिवार के हैं तीन आरोपी
पुलिस ने लीना और शेखर के आलावा आदिल जयपुरी, अख्तर जयपुरी, सलमान रिज़वी और नासिर जयपुरी को भी गिरफ्तार किया है. आदिल, अख्तर और नासिर तीनों संगीतकार हसरत जयपुरी के परिवार से हैं. शेखर और रिज़वी को 12 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया , जबकि लीना सहित तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
10 गुना रकम देने का देते थे लालच
बताते चलें कि लीना और शेखर ने पिछले डेढ़ सालों में इस रैकेट के जरिए करीब 10 करोड़ रुपये का घोटाला किया है. दोनों आरोपियों ने एक फर्जी इनवेस्टमेंट कंपनी खोलकर निवेशकों को बेहद कम समय में 10 गुना रकम देने का वादा किया था. जब निवेशक रकम लेने गए, तो बहाने बनाने लगे.
अभिनेत्री लीना पॉल केरल में पैदा हुई हैं. इन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है. जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'मद्रास कैफे' में भी यह नजर आई थीं.