महाराष्ट्र में अक्टूबर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है. कहा जा रहा है कि शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र में अक्टूबर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में बतौर शिवसेना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो शिवसेना के 52 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब ठाकरे परिवार (बालासाहेब ठाकरे और उद्धव ठाकरे) से कोई पहली बार चुनाव लडेगा.
दरअसल, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हाल ही में आदित्य ठाकरे के चचेरे भाई और युवा सेना में उनके सहायक वरुण सरदेसाई ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मराठी में पोस्ट लिखा है. इसमें उन्होंने आदित्य ठाकरे के चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं.
वरुण सरदेसाई ने मराठी में लिखा है कि, 'हीच वेळ आहे..हीच संधी आहे..लक्ष्य - विधानसभा २०१९... महाराष्ट्र वाट पाहतोय.' यानी यही सही वक्त है. यही सही मौका है. लक्ष्य है विधानसभा 2019 का. आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र आपका इंतजार कर रहा है.
वरुण के इस पोस्ट को आदित्य के मिशन चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि शिवसेना परिवार में पहली बार कोई सीधे चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आदित्य ठाकरे शिवसेना के गढ़ वर्ली या फिर सीवरी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. शिवसेना सचिव मिलिंद नार्वेकर ने भी इससे जुड़े संकेत दिए हैं.
शिवसेना सचिव मिलिंद नार्वेकर ने बताया कि शिवसेना के कई वरिष्ठ नेताओं ने आदित्य को विधानसभा चुनाव लड़ने की सलाह दी है. इससे पार्टी को फायदा होगा. साथ ही प्रदेश को युवा नेतृत्व भी मिलेगा. हम चाहते हैं कि वो चुनाव लड़ें. इस पर अंतिम निर्णय आदित्य ही करेंगे. हालांकि, आदित्य किस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं इस बारे में नार्वेकर ने स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन को बड़ी सफलता मिली है. जीत के बाद जब संसद के सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी एनडीए सहयोगियों को संबोधित कर रहे थे उस वक्त आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ठीक बगल वाली कुर्सी पर बैठे थे. वो उद्धव ठाकरे की तरफ से मंच पर मौजूद थे.
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सीएम के ठीक बगल वाली कुर्सी पर आदित्य के बैठना कई संकेत देता है. यह बताता है कि अब 'जूनियर' ठाकरे शिवसेना में बड़ी भूमिका में आ सकते हैं. कहा यह भी जा रहा है कि आदित्य ठाकरे शिवसेना से सीएम पद का चेहरा हो सकते हैं.