scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: आदित्य ठाकरे लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव

शिवसेना सचिव मिलिंद नार्वेकर ने बताया कि शिवसेना के कई वरिष्ठ नेताओं ने आदित्य को विधानसभा चुनाव लड़ने की सलाह दी है. इससे पार्टी को फायदा होगा. साथ ही प्रदेश को युवा नेतृत्व भी मिलेगा. हम चाहते हैं कि वो चुनाव लड़ें. इस पर अंतिम निर्णय आदित्य ही करेंगे.

Advertisement
X
आदित्य ठाकरे.
आदित्य ठाकरे.

Advertisement

महाराष्ट्र में अक्टूबर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है. कहा जा रहा है कि शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र में अक्टूबर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में बतौर शिवसेना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो शिवसेना के 52 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब ठाकरे परिवार (बालासाहेब ठाकरे और उद्धव ठाकरे) से कोई पहली बार चुनाव लडेगा.

दरअसल, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हाल ही में आदित्य ठाकरे के चचेरे भाई और युवा सेना में उनके सहायक वरुण सरदेसाई ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मराठी में पोस्ट लिखा है. इसमें उन्होंने आदित्य ठाकरे के चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं.

वरुण सरदेसाई ने मराठी में लिखा है कि, 'हीच वेळ आहे..हीच संधी आहे..लक्ष्य - विधानसभा २०१९... महाराष्ट्र वाट पाहतोय.' यानी यही सही वक्त है. यही सही मौका है. लक्ष्य है विधानसभा 2019 का. आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र आपका इंतजार कर रहा है.

Advertisement

वरुण के इस पोस्ट को आदित्य के मिशन चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि शिवसेना परिवार में पहली बार कोई सीधे चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है.

View this post on Instagram

हीच वेळ आहे..हीच संधी आहे.. लक्ष्य - विधानसभा २०१९ !! महाराष्ट्र वाट पाहतोय @adityathackeray @varunsardesai . . . . . . . #shivsena #yuvasena #yuvashivsena #maharashtra#shivsainik #maratha #marathi #jaymaharashtra#maratha #ncp #mns #bjp #politics #sharadpawar#maharaj #supriyasulefc #maharashtranavnirmansena#rajthackerayfc #ajitapawar #mumbai #pune #punekar#aamchimumbai #pimprichinchwad #maval #loksabha#election #panvel #parthpawar ______________________________________________

A post shared by VARUN SARDESAI FC (@varunsardesai.fc) on

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आदित्य ठाकरे शिवसेना के गढ़ वर्ली या फिर सीवरी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. शिवसेना सचिव मिलिंद नार्वेकर ने भी इससे जुड़े संकेत दिए हैं.

शिवसेना सचिव मिलिंद नार्वेकर ने बताया कि शिवसेना के कई वरिष्ठ नेताओं ने आदित्य को विधानसभा चुनाव लड़ने की सलाह दी है. इससे पार्टी को फायदा होगा. साथ ही प्रदेश को युवा नेतृत्व भी मिलेगा. हम चाहते हैं कि वो चुनाव लड़ें. इस पर अंतिम निर्णय आदित्य ही करेंगे. हालांकि, आदित्य किस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं इस बारे में नार्वेकर ने स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन को बड़ी सफलता मिली है. जीत के बाद जब संसद के सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी एनडीए सहयोगियों को संबोधित कर रहे थे उस वक्त आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ठीक बगल वाली कुर्सी पर बैठे थे. वो उद्धव ठाकरे की तरफ से मंच पर मौजूद थे.

Advertisement

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सीएम के ठीक बगल वाली कुर्सी पर आदित्य के बैठना कई संकेत देता है. यह बताता है कि अब 'जूनियर' ठाकरे शिवसेना में बड़ी भूमिका में आ सकते हैं. कहा यह भी जा रहा है कि आदित्य ठाकरे शिवसेना से सीएम पद का चेहरा हो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement